इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अंतर्गत दिसंबर माह में हुई स्वच्छ विद्यालय, स्वच्छ होटल, स्वच्छ अस्पताल, स्वच्छ बाजार प्रतियोगिता के परिणाम निकाले जा चुके हैं। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण 4 फरवरी, रविवार को शाम 3 बजे से नगर पालिका के सभागार में होगा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अंतर्गत दिसंबर माह में स्वच्छ होटल, स्वच्छ विद्यालय, स्वच्छ अस्पताल और स्वच्छ बाजार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। नगर पालिका में स्वच्छता विभाग और स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम ने प्रतियोगिता में शामिल प्रतिष्ठान और स्कूलों का निरीक्षण करके परिणाम दिए हैं।
स्कूल कैटेगरी में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला और शासकीय नवीन मिशनखेड़ा स्कूल प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे हैं। निजी स्कूलों में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, वर्धमान पब्लिक स्कूल और कुसुम मालपानी स्कूल प्रथम तीन में रहे जबकि प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्यालय, गुरुनानक पब्लिक स्कूल, आनंद पब्लिक स्कूल, श्री टैगोर विद्या मंदिर, शासकीय नवीन कन्या माध्यमिक शाला कस्तूरबा, शासकीय प्राथमिक शाला तवा कालोनी, शासकीय कन्या हाई स्कूल पुरानी इटारसी और लक्ष्मीनारायण जोधराज स्कूल ने भाग लिया था।
इसी तरह से होटल/रेस्टॉरेंट में श्री कृष्णा रिसोर्ट, श्रीनिवास होटल और होटल प्रतिष्ठा प्रथम तीन में शामिल रहे। प्रतियोगिता में शामिल रेस्टॉरेंट में नीलम होटल, राजहंस, किशोर रेस्टॉरेंट प्रथम तीन में रहे जबकि होटल प्रेसीडेंट ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया था। स्वच्छ अस्पताल प्रतियोगिता में जैसवानी मेडिकल केयर ने प्रथम, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय ने द्वितीय और दयाल हॉस्पिटल ने तीसरा स्थान पाया। प्रतियोगिता में माता मंदिर हॉस्पिटल और दुबे हॉस्पिटल भी शामिल हुए थे। इसी तरह से स्वच्छ बाजार प्रतियोगिता में फल एवं सब्जी बाजार, सराफा बाजार, संयुक्त व्यापार संघ, संयुक्त किराना संघ तथा कपड़ा मार्केट को शामिल किया था। इसमें प्रथम तीन को पुरस्कार के लिए चुना है।
विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल और स्वच्छता विभाग के सभापति राकेश जाधव ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में सहयोग कर रहे प्रतिष्ठान, जागरुक नागरिकों, स्कूल प्रबंधनों का आभार माना है। प्रतियोगिता में शामिल प्रतिष्ठान और स्कूलों का निरीक्षण हेल्थ आफिसर नपा सुनील तिवारी, सेनेट्री इंस्पेक्टर नपा आरके तिवारी, स्वच्छता सहायक कमलकांत बडग़ोती और एनजीओ की टीम ने किया था।