इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 में भाग लिया जा रहा है। इसमें नगरी निकाय सीमा क्षेत्र में स्थित समस्त शासकीय, अशासकीय कार्यालय, स्वच्छ स्कूल, स्वच्छ हॉस्पिटल, स्वच्छ होटल, स्वच्छ रहवासी संघ, स्वच्छ बाजार की स्वच्छता संबंधी रैंकिंग की जाना है। स्वच्छता रैंकिंग संलग्न मापदंडों के आधार पर की जाएगी।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के कार्यक्रम के तहत नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शासकीय कन्या शाला स्कूल सूखा सरोवर पुरानी इटारसी में स्वच्छ स्कूल प्रतिस्पर्धा के बारे में स्वास्थ्य अमले के द्वारा समझाइश दी गई। समझाइश के दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के स्वच्छता नियमों से अवगत कराया एवं अपील की गई कि आप स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में शहर को नंबर वन बनाने, स्कूल को नंबर वन बनाने में सहयोग करें। यह प्रतिस्पर्धा शहर के समस्त स्कूलों को सम्मिलित कर दल के द्वारा सभी स्कूलो का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सभी स्कूलों की स्वच्छता स्वच्छता पैमानों पर रैंकिंग की जाएगी एवं नगर पालिका परिषद इटारसी के द्वारा अच्छी रैंकिंग में आने वाले स्कूलों को परिषद के द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 स्वच्छ प्रतिस्पर्धा का मुख्य उद्देश्य यह है कि स्कूल के समस्त छात्र-छात्राओं में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता और स्वच्छता के नियमों से अवगत कराना रहेगा। कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव, हेल्थ ऑफिसर एसके तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, उपयंत्री आशीष देशभरतार, कमलकांत बढग़ोत्री, जगदीश पटेल, शासकीय कन्या शाला से श्रीमती शोभा दीवान, विवेक साहू, फूलचंद साल्वे, सीमा भाटिया आदि उपस्थित थे। सीएमओ हरिओम वर्मा तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेंद्र अग्रवाल ने भी जनता से अपील की है कि आप अपने शहर को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन बनाने में सहयोग करें।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

स्वच्छ सर्वेक्षण लीग में प्रदर्शन पर मिलेगा पुरस्कार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com