इटारसी। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर साइकिल चालक दल के माध्यम से सही खानपान एवं पोषण को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्वस्थ भारत यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
16 अक्टूबर से प्रारंभ हुई स्वस्थ भारत यात्रा होशंगाबाद जिले में 16 दिसंबर को सुखतवा से प्रवेश करेगी। भारत सरकार के स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली की ओर आयोजित स्वस्थ भारत यात्रा केसला, पथरोटा होती हुई इटारसी पहुंचेगी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर आम जनता को समर्पित यह जागरूकता साईकिल यात्रा स्वस्थ एवं संतुलित भोजन के प्रति आमजन का जागरूक करेगी। इस अवसर पर साइकिल यात्रा दल के सदस्य अपने अनुभवों को जनता के समक्ष रखेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस अवास्या ने बताया कि यह यात्रा मध्यप्रदेश में पांढुर्ना से और होशंगाबाद जिले में सुखतवा से प्रवेश करेगी। केसला ब्लॉक के सुखतवा और केसला में बैंडबाजे के साथ स्वागत द्वार सहित मेन रोड बस स्टैंड पर स्वागत होगा। तीसरा कार्यक्रम पथरोटा में होगा जहां 25 साईकिल सवारों के यात्रा-दल का स्वागत किया जाएगा। इटारसी में मुख्य कार्यक्रम साईंकृष्णा रिसोर्ट गार्डन में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान स्लोगन प्रतियोगिता, रंगोली, वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता समस्त स्कूल-कॉलेज के स्टुडेंट्स द्वारा प्राचार्य के मार्गदर्शन में आयोजित किए जाएंगे। ये सभी आयोजन स्वस्थ भारत, ईट इंडिया, ईट हैल्दी, ईटिंग सैफ, ईटिंग फोर्टिफाइड की थीम पर होंगे। 16 दिसंबर को साईं कृष्णा में रात्रि विश्राम के बाद 17 दिसंबर को सुबह 7 से 9 बजे तक प्रभातफेरी अटल पार्क से प्रारंभ होगी जो एमजी मार्ग, जयस्तंभ, पुलिस थाना तिराहा होकर, ओवरब्रिज तिराहा से वापस बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के सामने से होकर रेस्ट हाउस के सामने से होते हुए गांधी मैदान पहुंचेगी। इसमें करीब पचास स्वयंसेवी सायकिल चालक शामिल होंगे। यात्रा के दौरान शारीरिक व्यायाम, प्रतिदिन योगा सहित अन्य शारीरिक व्यायाम होंगे जो शरीर को उर्जा प्रदान करते हैं। प्रभात फेरी के समापन स्थल पर चिकित्सा विभाग की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमे उपस्थित लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी. इस अवसर पर समापन स्थल से ही उपस्थित जन-समुदाय को स्वस्थ भारत यात्रा के विषय में जानकारी देते हुए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का सन्देश दिया जाएगा।
गांधी मैदान में ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में ब्लड प्रेशर और बीएमआई की जांच जिला स्तरीय मेडिकल टीम करेगी। इस दौरान मोबाइल फूड सेफ्टी वाहन द्वारा खाद्य अपमिश्रण परीक्षण यात्रा की टीम व खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम करेगी। 17 को ही सुबह 7 बजे से खाद्य एवं औषधि और शिक्षा विभाग द्वारा फूड किताबों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी। स्वयंसेवी संस्था जायका द्वारा अंकुरित अनाजों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी। प्रथम दिन सुबह 11 से दोपहर 12 तक जयस्तंभ चौक, 2 से 3 बजे तक एमजीएम कालेज, सिटी सुपर मार्केट के सामने और शाम 4 से 5 बजे तक पुरानी इटारसी में होटल गगन-मगन के पास कार्यक्रम होंगे। दूसरे दिन 18 दिसंबर को सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक सायकिल यात्रा साईं कृष्णा रिसोर्ट से प्रारंभ होगी। इसके बाद आईटीसी चौपाल सागर, पवारखेड़ा बायपास पर स्वागत के बाद नर्मदा नमन गार्डन होशंगाबाद में स्वागत होगा।