इटारसी। दीनदयाल वनांचल सेवा के अंतर्गत वन विभाग ने आज वनग्राम गोलनडोह में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। होशंगाबाद वन मंडल के इटारसी परिक्षेत्र अंतर्गत आयोजित इस शिविर में 80 ग्रामीणों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा की टीम ने जांच कर उपचार दिया है।
रेंजर एलएल यादव ने बताया कि शिविर में सुखतवा अस्पताल की टीम ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको उपचार दिया और दवा का वितरण भी किया। इस अवसर पर मातापुरा, गोलनडोल, टांगना और पारछा के ग्रामीण महिला, पुरुष और बच्चे अपनी स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे थे। शिविर में वन विभाग से वनपाल आरके नागवंशी मातापुरा, वीटगार्ड मोहित साहू गोलनडोल, सचिन परते टांगना, मुकेश उईके खोरी के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा से बीएमओ डॉ. अभय सैनी, एएमओ टांगना डॉ. विनीता बाथरे, अजय, डॉ. सुनील, मीनाक्षी और हरसाली नवरे आदि मौजूद थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मिला उपचार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com