होशंगाबाद। कलेक्टर प्रियंका दास के निर्देशानुसार आज सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी व एएसपी राकेश खाका के नेतृत्व में आबकारी अमले व कोतवाली पुलिस की टीम ने होशंगाबाद के बालागंज, बंगाली कॉलोनी में शराब के अड्डे पर छापामार कार्रवाई कर हजारों रुपए की अवैध शराब जब्त की तथा आठ लोगों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
आज तड़के की गई कार्यवाही में अवैध शराब के 9 मामले बनाए गए जिसमें 39 लीटर हाथभट्टी शराब 105 पाव देशी शराब और 1200 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। मौके से पकड़े गये 8 आरोपियों को 25 हजार रुपए के जमानत मुचलके पर छोड़ा गया। इस पूरी कारवाई में कोतवाली टीआई सहित पुलिस टीम व आबकारी विभाग की स्पेशल टीम शामिल रही।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

हजारों की अवैध शराब जब्त, 8 पर मामला दर्ज
For Feedback - info[@]narmadanchal.com