इटारसी। रेलवे प्रशासन ने हबीबगंज-पुरी-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन की पहली ट्रिप अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दी है। पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के पीआरओ आईए सिद्दीकी ने बताया कि हबीबगंज-पुरी-हबीबगंज के मध्य गाड़ी संख्या 01661/01662 हबीबगंज-पुरी-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन को दोनों दिशाओं में तीन-तीन ट्रिप गाड़ी संख्या 01661 हबीबगंज-पुरी स्पेशल ट्रेन 08, 15 एवं 22 अगस्त को हबीबगंज स्टेशन से तथा गाड़ी संख्या 01662 पुरी-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन 09,16 एवं 23 अगस्त को पुरी स्टेशन से चलाने का निर्णय लिया था।
कुछ तकनीकी कारणों से इस गाड़ी की पहली ट्रिप 08 अगस्त को हबीबगंज स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 01661 हबीबगंज-पुरी स्पेशल ट्रेन तथा 09अगस्त को पुरी स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 01662 पुरी- हबीबगंज स्पेशल ट्रेन निरस्त की गई है। जिन यात्रियों ने 8 अगस्त को हबीबगंज से तथा 09 अगस्त को पुरी से इन गाडिय़ों में आरक्षण करा लिया है, उनको पूरा रिफंड मिलेगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
हबीबगंज-पुरी-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन की पहली ट्रिप निरस्त
For Feedback - info[@]narmadanchal.com