इटारसी। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (Mp education board) की कक्षा दसवी (tenth) की परीक्षा (Exam) में इस वर्ष अनेक विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत के बल पर बेहतर मुकाम हासिल किया है। घोषित परीक्षा परिणामों में ग्राम पांजरा कलॉ से अरमान पिता जयप्रकाश पटेल ने अंग्रेज़ी माध्यम से बिना किसी कोचिंग (coaching) और ट्यूशन (tuition) के 96.66 प्रतिशत (per cent ) अंक प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया।
बुशरा खान का सुयश
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तवानगर की छात्रा कुमारी बुशरा खान पिता इशरत खान ने कक्षा दसवी में सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त कर 81.5 प्रतिशत अंक के साथ शाला में छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बुशरा की इस उपलब्धि पर परिजनों एवं गुरूजनों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
हमारे होनहार : मेहनत के बल पर पाया मुकाम


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
