इटारसी। नेशनल हाईवे पर खेड़ा क्षेत्र में बीच रोड पर नगर पालिका की पेयजल सप्लाई लाइन महीनों से टूटी पड़ा है और इससे हजारों लीटर पानी हर रोज नालियों में बह रहा है। नगर पालिका को इसकी जानकारी है, और जल विभाग इस समस्या का उचित समाधान खोजने में लगा है। पाइप लाइन को बदलने की बातें पिछले कई महीनों की तो जा रही है, लेकिन अब इसकी योजना और नक्शा बन गया है।
नेशनल हाईवे 69 से यदि आप होशंगाबाद तरफ जा रहे हों, या फिर होशंगाबाद तरफ से आ रहे हों। आपको प्रायमरी स्कूल खेड़ा के सामने जमीन के नीचे से पानी के बुलबुले निकलते दिखाई देंगे वे भी तेज दबाव के साथ। हर रोज जब भी धौंखेड़ा से इटारसी शहर को पानी की सप्लाई होती है, और जितने घंटे भी होती है, लगातार यहां से पानी निकलता है। बीते कई महीनों से नगर पालिका का जल विभाग यह प्लान करने में लगा है कि आखिर इसका निराकरण क्या किया जाए। हालांकि सीएमओ का कहना है कि प्लान तैयार है और नक्शा भी बन चुका है, उन्होंने इसकी मंजूरी भी दे दी है। अब कुछ ही दिनों में इस समस्या का स्थायी समाधान निकाल लिया जाएगा। हाईवे होने के कारण पाइप लाइन को सुधारा तो नहीं ला सकता, लेकिन उस पाइप लाइन को वही छोड़कर आगे से दूसरा पाइप जोड़ा जाएगा और रोड से पाइप लाइन पूरी तरह से हटा दी जाएगी। यदि ऐसा होता है तो न सिर्फ हर रोज हजारों लीटर बह जाने वाले पानी की बचत भी होगी और शहर को मिलने वाले पानी का दबाव भी बढ़ जाएगा जिससे टंकियां तेजी से और जल्दी ही भर जाएंगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
हाईवे पर बह रहा हजारों लीटर पानी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com