इटारसी। समीपस्थ ग्राम सनखेड़ा में महिलाएं शराब बेचने और पीने वालों के खिलापु़ डंडे हाथ में लेकर उतर आयी हैं। महिलाओं ने मंगलवार को जहां गांव में शराब बेच रही एक महिला और उसके पति की जमकर धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया था तो दूसरे दिन महिलाएं फिर हाथों में ल_ लेकर अवैध शराब बेचने वालों की तलाश में निकल पड़ी। दूसरे दिन भी महिलाओं ने अवैध शराब पकड़ी है। मंगलवार को जिन पति-पत्नी को महिलाओं ने पुलिस को सौंपा था उनके खिला$फ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
रामपुर थाना प्रभारी रेणुका पारसे ने बताया कि सनखेड़ा निवासी महिला गुड्डी बाई पति गुरऊ को गिरफ्तार किया गया है। इस महिला से 101 क्वार्टर शराब बरामद की गई है। शराब बेच रही महिला को गांव की महिलाओं की मदद से पकड़ा गया है। महिला पर आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। बता दें कि ग्राम सनखेड़ा गांव में एक युवक को उसकी पत्नी ने 100 रुपए देकर घर के लिए सामान लाने भेजा था जो उसने शराब में उड़ा दिए। इसके बाद उसकी पत्नी गांव की अन्य महिलाओं के साथ लाठियां लेकर निकली और महिलाओं तथा बच्चों ने गांव के अंदर शराब बेच रही गुड्डीबाई और उसके पति गुरऊ की जमकर पिटाई की और जुलूस भी निकाला इसके बाद पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। महिलाओं का यह अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा है। महिलाओं का कहना है कि गांव में कई जगह अवैध शराब की बिक्री चल रही है जिसे न तो पुलिस रोक पा रही है और ना ही आबकारी विभाग। अपने घरों की हो रही बर्बादी को देख अब महिलाओं ने ही हाथों में लाठियां लेकर इस गोरखधंधे को खत्म करने की ठान ली है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
हाथों लाठियां क्यों उठानी पड़ी सनखेड़ा की महिलाओं को
For Feedback - info[@]narmadanchal.com