इटारसी। किसान क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल रविवार को इंदौर आए थे। उन्होंने विधानसभा चुनाव में किसानों की भूमिका को लेकर एक परिचर्चा का आयोजन किया। आयोजन में होशंगाबाद जिले से जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष विजय चौधरी बाबू, मोहन झालिया और जिला कांग्रेस प्रवक्ता चंचल पटेल शामिल हुए। इस अवसर पर हार्दिक पटेल ने कहा कि किसानों की समस्याओं के लिए वह हर गांव, हर शहर और हर राज्य में उपलब्ध रहेंगे। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी किसानों को यह तय करना होगा कि मौजूदा सरकार ने उनके लिए क्या किया?
प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र पाटीदार ने बताया कि वे 20 और 21 अक्टूबर को मध्यप्रदेश में उज्जैन से भगवान श्री महाकालेश्वर की पूजा के साथ किसानों के संबंध में जगह-जगह पहुंचकर आवाज उठाएंगे। उन्होंने होशंगाबाद जिले के नेताओं को भरोसा दिलाया कि वे होशंगाबाद और सिवनी मालवा में भी जल्द ही आएंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
हार्दिक पटेल होशंगाबाद और सिवनी मालवा आएंगे
For Feedback - info[@]narmadanchal.com