इटारसी। शासकीय एमजीएम कालेज में हिन्दी दिवस पर छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिताएं हुईं। शुभारंभ कालेज के हिन्दी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. सोनू चौरे, डॉ. मालविका गुहा एवं डॉ. संगीता साहू ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में भागचन्द सोनी, जयदीप टोरिया, प्रीति मालवीय, रक्षा कुचबंदिया, एकता अमरोही, मोना चौहान, भावना चौरे, दिव्या दुन्दुभी, खुशबू विश्वकर्मा, मोनिका चौरे, मंजू कीर, सीमा यादव ने कविता पाठ किया तथा वैचारिक अभिव्यक्ति में ग्लोरीनिधि पन्ना, अपूर्वा राजपूत, मोनिका चौरे ने सहभागिता की।
इसी तारतम्य में निबंध में शानु सोलंकी, मधुलता सरयाम, बिंदिया यादव, सुभाषिनी चौरे ने सहभागिता की। इस अवसर पर श्रीमती भावना मालवीय ने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है, और हिन्दी से हमें प्रेम है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि मैं हमेशा हिन्दी का ही अधिक प्रयोग करुं। डॉ. मालविका गुहा ने हिन्दी भाषा पर प्रकाश डालते हुए अन्य भाषाओं का भी महत्व बताया। डॉ. संगीता साहू ने सभी छात्र-छात्राओं के हिन्दी भाषा को बोलने और व्यवहार में लाने के लिए कहा। कविता पाठ प्रतियोगिता में मंजू कीर प्रथम, अपूर्वा चौरे और प्रीति मालवीय द्वितीय, मोनिका चौरे और मोना चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वैचारिक अभिव्यक्ति में प्रथम अपूर्वा राजपूत एवं द्वितीय ग्लोरीनिधि पन्ना रही। निबंध में बिंदिया यादव प्रथम, मधुलता सरयाम द्वितीय तथा अपूर्वा राजपूत तृतीय स्थान पर रही। संचालन डॉ. सोनू चौरे ने किया।
बच्चों ने हिन्दी पर चित्र उकेरे
न्यास कॉलोनी स्थित अंग्रेजी माध्यम के स्कूल साईं विद्या मंदिर के बच्चों ने हिन्दी दिवस चित्रकला का प्रदर्शन कर हिन्दी विषय को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया। आठवीं के बच्चों ने विशेष प्रस्तुतियां दी। कक्षा-1 के बच्चों ने हिन्दी की कहानी में दिए शब्दों का प्रयोग कर उनके समानार्थी शब्दों को बताया तो कक्षा-2 के बच्चों ने कविता, कक्षा-3 से 6 के बच्चों ने निबंध व कक्षा-7 से 8 के बच्चों ने प्रसिद्ध साहित्यकारों की जीवनी को पन्नों पर उकेरा। कोआर्डिनेटर मनीषा गिरोटिया ने बताया कि इस अवसर पर कुछ बच्चों ने देश के सैनिकों से जुड़ें वृत्तांत को हिन्दी में सुनाया जिससे सभी भाव-विभोर हो गए। इस प्रतियोगिता की यह विशेषता थी कि इसके माध्यम से बच्चों में हिन्दी के प्रति भी रूझान को बनाएं रखने के लिए उन्हें प्रेरित किया, साथ ही इसमें पूछी गई विषय-वस्तु से उनकी परीक्षा की भी तैयारी करार्ई। संचालन विद्यार्थी उत्कर्ष त्रिपाठी ने किया।