इटारसी। प्रदेश के सभी जिलों में 23 जुलाई को विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया जाएगा। 23 जुलाई को जिले में मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीतासरण शर्मा होशंगाबाद में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री सुभाष बरेले ने बताया कि डॉ. शर्मा बूढ़ी माता मंदिर इटारसी से डोलरिया पहुंच मार्ग, घुघवासा-बिसरोदा मार्ग, पिपरिया से निमसाडिय़ा टिल मार्ग, पिपरिया से जासलपुर टिल मार्ग, तवा कॉलोनी इटारसी से एनएच 69 तक पहुंच मार्ग, रैसलपुर से पांजराकलॉ मार्ग, कांद्राखेड़ी से पालनपुर मार्ग, पर्रादेह से रंढाल मार्ग, तवा पुल मार्ग से पांजराकला मार्ग, एसएच 15 से रोहना तक मार्ग, कोटलाखेड़ी से पारदीढाना मार्ग, पतलई कलॉ से मकोडिय़ा मार्ग, खरार से खरखेड़ी मार्ग, एनएच 69 से रैसलपाटा मार्ग, नगवाड़ा से खरसली से पटरकुही मार्ग, चिल्लोदर से बदरझिला मार्ग, तवा ब्रिज से सकतपुर, गोरा, चांदला, मागरोल, कढाया, शुक्करवाड़ा, मागरिया मार्ग, इटारसी डोलरिया मार्ग से कलमेसरा मार्ग, पिपरिया पचमढ़ी रोड बेरशेवा स्कूल के सामने से ग्राम बनवारी प्रधानमंत्री सड़क तक मार्ग, सुदर्शन वेयर हाउस गांव हथवास से मंडी टाला होते हुए बनवारी मार्ग, बड़ोदिया से पर्रादेह मार्ग एवं रैसलपुर रिधोड़ाखेड़ा से बम्हन गांव मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। डॉ. शर्मा लोक निर्माण विभाग के तालनगरी से बरंडुआ मार्ग निर्माण कार्य, पथोडी से चंद्रपुरा मार्ग, पवारखेड़ा से पथोड़ी मार्ग तथा निटाया से निमसाडिय़ा मार्ग का लोकार्पण करेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
होंगे अनेक निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com