होम कोरेन्टाइन में अब भी 211 हैं, 160 पूर्ण कर चुके

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होशंगाबाद की तरफ से आज सोमवार की शाम को हेल्थ बुलेटिन में जारी कर दिया गया है। जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार तक कुल 14 सेंपल एकत्र किये गये थे और आज सोमवार को 9 सेंपल लिये हैं। इस तरह से जिले में अब तक कुल 23 सेंपल लिये जा चुके हैं। अब तक लिये सेंपलों में से कुल 12 की रिपोर्ट आयी है और उनमें से सभी 12 नेगेटिव हैं।
कोरोना के संक्रमण की आशंका के चलते आईसोलेशन वार्ड में रविवार तक 9 व्यक्ति भर्ती थे जिनमें आज तीन और बढ़ोतरी हो गयी। लेकिन, सोमवार को 6 लोगों को डिस्चार्ज भी कर दिया है। इस तरह से अब केवल 6 लोग आईसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। जिले में रविवार तक 371 व्यक्तियों को होम कोरेन्टाइन किया था। आज किसी को होम कोरेन्टाइन नहीं किया। अब तक 166 लोग होम कोरेन्टाइन की अवधि पूर्ण कर चुके हैं और अब केवल 205 व्यक्ति ही होम कोरेन्टाइन हैं। जिले में सोमवार को 1404 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है। इस तरह से अब तक कुल 16793 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!