होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा जनता कर्फ्यू एवं उसके बाद पूर्ण लॉक डाउन के आदेश जारी किये गए हैं जिसका पालन होशंगाबाद पुलिस के द्वारा बखूबी कराया गया है। किंतु इन विषम परिस्थितियों मे गरीब बेसहारा लोगों एवं निरीह पशुओं के लिए भोजन की उपलब्धता की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी।
गरीब बेसहारा लोगों एवं पशुओं के लिए उत्पन्न हुई उक्त समस्या को होशंगाबाद के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने बड़ी गंभीरता से लिया। इसके निदान के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद घनश्याम मालवीय को जिम्मेदारी सौंप कर उन्हें नोडल अधिकारी बनाया और उनके सहायतार्थ थाना प्रभारी कोतवाली होशंगाबाद विक्रम रजक को लगाया।
जनता कर्फ्यू वाले दिन एएसपी घनश्याम मालवीय एवं थाना प्रभारी विक्रम रजक ने स्व प्रेरणा से करीबन 250 भोजन के पैकेट बनवाकर शहर के विभिन्न खुले स्थानों एवं घाटों पर उपस्थित गरीब बेसहारा एवं विक्षिप्त लोगों को भोजन का वितरण कराया। होशंगाबाद पुलिस की उक्त सार्थक पहल को देखकर शहर के अनेक प्रबुद्ध जन स्वेच्छा से पुलिस के साथ जुड़ गए और पूरे मनोयोग से गरीब बेसहारा लोगो एवं निरीह पशुओ की भोजन व्यवस्था में लग गए। जिसके सार्थक परिणाम सामने आये हैं और होशंगाबाद शहर में किसी भी गरीब बेसहारा को भूखा नहीं सोने दिया जा रहा है।
इसके लिए नोडल अधिकारी घनश्याम मालवीय एवं टीआई विक्रम रजक ने एक व्हाट्सएप ग्रुप HELP FOR HOMLESS बनाया है जिसमे सहयोगी जन लगातार जुड़ते जा रहे हैँ ! इस जनसेवा ग्रुप में रितेश खंडेलवाल, प्रांशु राणे, राजू जमनानी, मुकेश अग्निहोत्री, शरद सिंह, सचिन राय, सतीश बढ़ानी, आशीष भार्गव,गजेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह ठाकुर आदि प्रबुद्धजन अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं। सभी ने प्रण लिया है कि लॉक डाउन के दौरान किसी बेसहारा को भूखा नहीं सोने दिया जायेगा।