Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
होशंगाबाद/31/10/2017 । कम वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए किसानों को समय पर सुविधाजन ढ़ंग से बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से होशंगाबाद जिले के सभी 6 डबल लांक केन्द्रों में चना एवं गेहूं का बीज भंडारित करवाया गया है। कलेक्टर ने उपायुक्त सहकारिता व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैक मर्यादित होशंगाबाद को निर्देश दिये है कि वे डबल लांक से सिंगल लांक की सोसायटियों द्वारा बीज का उठाव तीव्रता से कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप सोसायटियों से बीज समय पर प्राप्त हो सकें।
For Feedback - info[@]narmadanchal.com