अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी रोकथाम के लिए 10 जांच चौकी स्थापित

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh) ने जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन (Illegal Excavation), परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी रोकथाम के लिए राजस्व, पुलिस, खनिज एवं होमगार्ड (Home Guard) की संयुक्त टीम गठित कर 10 अस्थाई जांच चौकी स्थापित की गई है। उक्त जांच चौकियों पर गठित दल द्वारा खनिज से भरे वाहनो की जांच की जाएगी।

उक्त कार्य के लिए कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारी/कर्मचारी एवं पर्यवेक्षण अधिकारियों की नियुक्ति कर उनकी ड्यूटी आगामी आदेश तक लगाई गई है। समस्त चौकियों पर प्रात: 8 बजे से शाम 4 बजे तक, शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक एवं रात्रि 12 बजे से प्रात: 8 बजे तक संबंधित अधिकारियों एवं सहायक दल की ड्यूटी लगाई गई है।

उक्त जांच चौकियां ग्राम धानाबड़ में, ग्राम खोजनपुर नर्मदा ब्रिज के पास, ग्राम जासलपुर टोल टैक्स के पास, ग्राम पांजरा रोड में फोरलेन के पास तहसील नर्मदापुरम, ग्राम नसीराबाद, माखननगर पुलिस थाना के पास तहसील माखननगर, ग्राम रामपुर गुर्रा थाना के पास तहसील इटारसी, पगढाल टोल नाका तहसील सिवनी मालवा, ग्राम सांडिया तहसील पिपरिया एवं ग्राम माल्हनवाड़ा तहसील बनखेड़ी में जांच के लिए स्थापित की गई है।

अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 2 ट्रैक्टर ट्राली जब्त

जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने अवैध माइनिंग (Mining) पर प्रभावी रोकथाम के लिए जिले में राजस्व पुलिस, खनिज एवं होमगार्ड का संयुक्त दल भी गठित किया है।
इस अनुक्रम में सोमवार को नर्मदापुरम ( Narmadapuram) नगर के मालाखेड़ी क्षेत्र में अवैध परिवहन करते पाए जाने पर एसडीएम नर्मदापुरम आशीष कुमार पांडे (SDM Narmadapuram Ashish Kumar Pandey) ने 2 ट्रैक्टर ट्रॉली मौके पर जब्त की हैं। जब तक ट्रैक्टर ट्रॉली को देहात थाना नर्मदापुरम में सुरक्षार्थ खड़ा किया है। कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक श्री जाटव भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!