होशंगाबाद। ग्राम पंचायत पर्रादेह में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया है। सरपंच कन्हैयालाल वर्मा के नेतृत्व में पूरी टीम ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा (MP Swimming Association President Piyush Sharma) के मार्गदर्शन में पूरी टीम ने कड़ी मेहनत कर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। इस उपलब्धि पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने सरंपच वर्मा को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सरयाम (Manoj Saryam), सीईओ जनपद वंदना शर्मा (CEO District Vandana Sharma), ग्रामीण तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया (Rural Tehsildar Shailendra Badonia) एवं बीएमओ डॉ. राजेश मीना (BMO Dr. Rajesh Meena) को पत्र देकर बधाई शुभकामनाएं दी। सरपंच वर्मा ने कहा कि हमारी ग्राम पंचायत के 18$ के सभी पात्र लोगों ने उत्साह से वैक्सीन लगवायी। इस कार्य में पंचायत के सरपंच, उपसरपंच राजेन्द्र यादव पंच, क्षेत्र के सभी समाजसेवियों एवं सभी शासकीय सेवक, पीसीओ सीमा दुबे, सचिव प्रभुदयाल तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारियों-कर्मचारियों, सीएचओ रंजीता कुशवाह, एएनएम प्रियंका वर्मा, कीर साहब, उमेश कटारे, रोजगार सहायक दीपक वर्मा, आरआई श्याम उइके, पटवारी मुकेश कुर्मी, शिक्षिका रंजना चौहान, शिक्षक केएल व्यालसा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शशि वर्मा, पूनम मीना, विद्या मीना, आशा कार्यकर्ता सविता वर्मा, रक्षा मीना, ग्राम कोटवारों के अथक प्रयासों से शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हुआ।