3 गांजा तस्कर से सवा दो लाख रुपए का 11 किलो गांजा जब्त

Post by: Rohit Nage

11 kg ganja worth Rs 2.25 lakh seized from 3 ganja smugglers

इटारसी। सिटी पुलिस ने अलग-अलग छापेमारी करके तीन तस्करों से 11 किलो अवैध गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत 2 लाख 20 हजार रुपए बतायी जा रही है। अवैध मादक पदार्थ पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र व अनविभागीय अधिकारी (पुलिस) इटारसी महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुंदेला के नेतृत्व में तीन टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थ गांजा की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया।

तीनों टीम को उनके विश्वस्त मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए तीन अलग अलग टीम द्वारा इटारसी शहर के तीन अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर 3 आरोपियों से कुल 11 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीब 2 लाख 20 हजार रुपए का जब्त करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उल्लेखनीय है कि थाना इटारसी क्षेत्र में लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा के विक्रय की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसपर पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इटारसी द्वारा थाना प्रभारी इटारसी को तत्परता से कार्यवाही करने निर्देशित किया था।

थाना प्रभारी इटारसी द्वारा थाना स्टाफ की तीन अलग अलग टीम बनाई गई। तीनों टीम द्वारा सघन अभियान चलाकर इटारसी शहर के नाला मोहल्ला निवासी भूपेंद्र उर्फ लालू आसरे के कब्जे से 6.520 किलोग्राम गांजा, अर्जुन पिता शंकर कुचबंदिया के कब्जे से 4.155 किलो ग्राम, तथा ईरानी डेरा निवासी हसीना बी नामक महिला के कब्जे से 470 ग्राम अविध गांजा जब्त किया है। कार्रवाई में निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, उपनिरीक्षक अरविन्द बेले, श्रद्धा राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक संजय रघुवंशी, रीना खरे, प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र भदोरिया, अबरार खान, हेमंत तिवारी, भागवेंद्र सिंह, भूपेश मिश्रा, अशोक चौहान, प्रदीप चौधरी, बबीता परते, नर्मदा प्रसाद, आरक्षक हरीश डिगरसे, राजेश पवार, अविनाश हारोड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!