इटारसी। आज इटारसी और आर्डनेंस फैक्ट्री में कुल 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona positive patient) मिले हैं। आर्डनेंस फैक्ट्री में एक ही परिवार के छह लोग संक्रमित हैं।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी (Dr. Ak Shivani) ने बताया कि चार सेंपल इटारसी के पॉजिटिव आये हैं जबकि सात रिपोर्ट भोपाल से आयी हैं। आज 50 सेंपल एकत्र किये गये हैं। आज दो लोगों की घर वापसी भी हुई है, जबकि दो नये मरीज अस्पताल में भर्ती किये गये हैं।
पिछले 5 दिनों में 193 कोरोना संक्रमित व्यक्ति हुए स्वस्थ
होशंगाबाद जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिले के लिए अच्छी खबर है कि कोरोना से जंग जीत कर पिछले 5 दिनों में 193 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ हो गए। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किए जा रहे लगातार बेहतर प्रयासों एवं कड़ी मेहनत के फलस्वरुप जिले के कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वस्थ हो रहे हैं। स्वास्थ विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार 11 अक्टूबर को 43, 12 अक्टूबर को 36,13 अक्टूबर को 52,14 अक्टूबर को 32,15 अक्टूबर को 30, व्यक्तियों ने कोरोना संक्रमण को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं l