---Advertisement---
Learn Tally Prime

पिछले 3 दिन में 118 कोरोना संक्रमित व्यक्ति हुए पूर्णता स्वस्थ

By
On:
Follow Us

होशंगाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण(Corona Infacted)से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रहा है। जिले की अच्छी खबर है कि कोरोना को परास्त कर पिछले 3 दिन में 118 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ(healthy) हो गए। जिला प्रशासन(District Administration) एवं स्वास्थ्य विभाग(Health Department) की टीम द्वारा किए जा रहे लगातार बेहतर प्रयासों एवं कड़ी मेहनत के फलस्वरुप जिले के कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वस्थ हो, अपने घर लौट रहे हैं। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मरीजों को कोविड केंद्र(covid center) में भर्ती होने के दौरान भोजन एवं मनोरंजन सहित सभी व्यवस्थाएं प्रदाय की गई है एवं उनके स्वास्थ्य सुविधाओं का पूर्ण रुप से ध्यान रखा जा रहा है, जिससे कि उन्हें कोई असुविधा न हो।

सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर जैसानी(CMHO Doctor Sudhir Jaisani) ने बताया है कि पिछले 3 दिनों में जिले में 118 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए है। उन्होंने बताया कि स्वस्थ हुए व्यक्तियो 07 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन में रखा जाएगा साथ ही उनकी सार्थक ऐप के माध्यम से मॉनिटरिंग की जायेगी।

 

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!