1197 मतदान केंद्रों पर मनाया गया 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस (11th National Voters Day) के उपलक्ष्य पर जिला मुख्यालय सहित सभी 1197 मतदान केंद्रों पर मतदाता दिवस कार्यक्रम गरिमामय पूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कमिश्नर नर्मदापुरम रजनीश श्रीवास्तव (Commissioner Narmadapuram Rajneesh Srivastava) के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय सिंह (Collector and District Election Officer Dhananjay Singh), जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariyam), उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहिनी शर्मा (Deputy District Election Officer Mohini Sharma) सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व नवीन मतदाता तथा पत्रकार गण उपस्थित रहें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन आयोग द्वारा ई.इपिक मतदाता परिचय पत्र डाउनलोड सुविधा का शुभारंभ किया गया। इस ऑनलाइन सुविधा से अब मतदाता आसानी से ई.इपिक मतदाता परिचय पत्र (EPIC Voter Identity Card) मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर डाउनलोड कर सकेंगें। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को किया गया सम्मानित। कार्यक्रम में कमिश्नर नर्मदापुरम श्रीवास्तव द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन तथा मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।

नवीन मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र दिया
कार्यक्रम में कमिश्नर श्रीवास्तव एवं कलेक्टर सिंह द्वारा जिले के 18.19 आयुवर्ग के नवीन पंजीकृत मतदाता हर्ष मालवीय, अक्षत यदुवंशी, प्रफुल्लु मीना, मिहिर श्रीवास्तव, मोहित राज, अलीशा अली, रितिका चौकसे, हर्षा प्रधान, शीतल सरियाम, शिवानी सरियाम, कृतिका जोठे को फोटो युक्त मतदाता परिचय पत्र का वितरण किया गया।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!