मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर के मध्य 12-12 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी

Rohit Nage

12-12 trip special trains will run between Muzaffarpur-Secunderabad-Muzaffarpur.

इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur)-सिकंदराबाद (Secunderabad)-मुजफ्फरपुर के मध्य 12-12 ट्रिप पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल (Bhopal Division) के इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर स्टेशन से 10.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन बुधवार को 08.10 बजे इटारसी पहुंचकर, 08.20 बजे इटारसी से प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 23.50 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर 2024 से 02 जनवरी 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को सिकंदराबाद स्टेशन से 03.55 बजे प्रस्थान कर, 19.40 बजे इटारसी पहुंचकर, 19.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, अगले दिन 16.30 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन एवं हाल्ट

यह ट्रेन हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी (Prayagraj Chhivki), मानिकपुर (Manikpur), सतना (Satna), कटनी, जबलपुर (Jabalpur), इटारसी, नागपुर (Nagpur), बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेलमपल्ली, रामागुंडम, पेड्डापल्ली, काजीपेट स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय इकॉनामी श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआर एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!