– नागरिकों को रेल लाइन के पार जाने में मिलेगी सुविधा
इटारसी। समपार फाटकों पर अधिकतर परिणामी रेल दुर्घटनाएं रोड यूजर्स (Road Users) की गलती से होती हैं। रेल संरक्षा और यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यस्ततम समपार के पास आवश्यकतानुसार रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज (Road Over Bridge / Road Under Bridge) बनाकर समपार फाटकों को समाप्त किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सड़क उयोगकर्ताओं एवं नागरिकों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल (Bhopal Division) रेल प्रशासन द्वारा मंडल के खंडवा-इटारसी रेल खण्ड (Khandwa-Itarsi Rail Section) में रुपये 42.55 करोड़ की लागत से कुल 12 अंडरपास (एलएचएस) का निर्माण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इनमें से टिमरनी-छिदगांव के मध्य समपार संख्या 210 (समरधा फाटक) के बदले बने अंडर पास से आवागमन चालू हो गया है। हरदा-पलासनेर के मध्य समपार संख्या 203, पगढाल-भैरोंपुर के मध्य समपार संख्या 214, एवं बानापुरा यार्ड स्थित समपार संख्या 220 के स्थान पर निर्माण किये जा रहे अंडर पास का कार्य अंतिम चरण में है, इसे शीघ्र चालू कर दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त तलवडिय़ा यार्ड स्थित समपार संख्या 184, पलासनेर-हरदा के मध्य समपार संख्या 202/ए चारखेड़ा-टिमरनी के मध्य समपार संख्या 206, टिमरनी-छिंदगांव के मध्य के मध्य समपार संख्या 209 , 211 एवं 211, भैरोंपुर-बानापुरा के मध्य समपार संख्या 217 एवं 219 के स्थान पर बनाये जाने वाले अंडरपास के निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रगति पर है, जिसे शीघ्र ही पूरा करके निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इस प्रकार हरदा-इटारसी रेल खण्ड में बनाये जा रहे अंडर पास (एलएचएस) के बन जाने से सड़क उपयोगकर्ताओं एवं आसपास के नागरिकों को लाइन के पार जाने में सुविधा होगी।