इटारसी। पास्टर फैलोशिप एवं क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन और इटारसी के समस्त मसीह समाज द्वारा 14 अप्रैल प्रात 11 बजे पाम संडे की रैली निकाली जाएगी। रैली फ्रेंड्स स्कूल के मैदान से प्रारंभ होगी।
खजूर रविवार को फ्रेंड्स हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान से एक रैली निकाली जाएगी जो स्टेट बैंक चौराहा, भारत टॉकीज एवं तालाब मोहल्ला, सराफा बाजार, जयस्तंभ चौक, होते हुए फ्रेंड्स हायर सेकेंडरी स्कूल में समाप्त होगी। रैली में शामिल होने वाले मसीह समाज के सदस्य हाथों में खजूर की डाली लेकर प्रार्थना करते हुए चलेंगे।
पाम संडे के विषय में कहा जाता है कि हजार वर्ष पहले जकरिया भविष्यवक्ता ने यह भविष्यवाणी की थी कि तेरा राजा (यीशु मसीह) तेरे पास आएगा। वह धर्मी और उद्धार पाया हुआ है और वही भविष्यवाणी उस दिन पूरी हुई। उस दिन यरुशलम के लोगों ने खजूर की डाली लेकर यीशु मसीह का जय जयकार किया। मार्ग में खजूर की डाली एवं वस्त्रों को बिछाकर यीशु मसीह का स्वागत किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
14 को निकलेगी पॉम संडे रैली
For Feedback - info[@]narmadanchal.com