इटारसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा की तैयारियां अंतिम दौर में है। मैदान पर मंच और पंडाल लगाने का कार्य मंगलवार से प्रारंभ किया गया। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सभा स्थल पर भूमिपूजन किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 15 फरवरी को होने वाली सभा के लिए तैयारियां अंतिम दौर में है। मंगलवार से यहां मंच बनाने का कार्य प्रारंभ हुआ। मंच निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पहले यहां यात्रा प्रभारी और हजूर भोपाल के विधायक रामेश्वर शर्मा, सांसद राव उदय प्रताप सिंह और विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, संभागीय संगठन मंत्री श्याम महाजन, भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज जैन, जिला मंत्री कल्पेश अग्रवाल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष राहुल चौरे सहित अनेक नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इससे पहले सभी नेताओं ने रेलवे मैदान पर एक छोटी सी बैठक की और आयोजन की तैयारियों को लेकर चर्चा की। भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद नेताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी का ध्वज प्रदान किया और उनको अपने घरों पर लगाने को कहा। पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से 15 फरवरी को अधिक से अधिक लोगों के साथ उपस्थित होने को कहा।
प्रधानमंत्री की सभा के लिए प्रशासन की तैयारियां भी अंतिम दौर में है। आज रेलवे इंस्टीट्यूट परिसर में जिला प्रशासन ने समस्त अधिकारियों की विभागवार बैठक ली। एसपीजी अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां समझाई गईं। इस दौरान कलेक्टर आशीष सक्सेना, एसपी एमएल छारी, एडिशनल एसपी राकेश खाखा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। प्रशासनिक बैठक के बाद सभा स्थल का भी निरीक्षण अधिकारियों ने भाजपा नेताओं के साथ किया।

मैदान को किया जा रहा तैयार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के लिए रेलवे मैदान तैयार किया जा रहा है। आज मैदान में लाल मुरम डालकर गड्ढे भरे जा रहे हैं और रोलर से उसे समतल बनाया जा रहा है। मैदान के पूर्वी हिस्से में मंच तैयार करने का काम शुरु हो गया है। प्रधानमंत्री की सभा के लिए डोम तैयार किया जा रहा है। पुरानी इटारसी तरफ के हिस्से में उगी लंबी-लंबी घास को काटा गया है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान न आए।
आठ गेट बनाए जाएंगे
रेलवे मैदान पर होने वाली सभा को सुनने के लिए आने वाले नागरिकों को मैदान में आने के लिए और वीआईपी की एंट्री के लिए आठ प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। इन आठ प्रवेश द्वार में से एक वीआईपी और प्रेस की एंट्री के लिए रहेगा और शेष सात गेट आमजन के मैदान में प्रवेश के लिए बनाए जाएंगे। आज जिला प्रशासन ने मैदान में प्रवेश द्वारा और अन्य व्यवस्था को देखा और सुरक्षा की रणनीति तैयार की।
मैदान पर रहेंगी 60 हजार कुर्सियां
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुनने आने वालों के लिए बैठक व्यवस्था के लिए साठ हजार कुर्सियां लगायी जाएंगी। पूर्वी हिस्से में मंच रहेगा और वीआईपी, प्रेस दीर्घा अलग से रहेगी। वीआईपी और प्रेस के प्रवेश के लिए रेलवे इंस्टीट्यूट तरफ दक्षिणी हिस्से में नया गेट तैयार कराया जा रहा है। इस गेट से अन्य किसी को कोई प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मैदान में प्रवेश के वक्त सख्त जांच की जाएगी।