इटारसी/होशंगाबाद। आज जिले में पांच लोगों को कोरोना से स्वस्थ होने पर उनके घर भेजा गया है। कुल पॉजिटिव रिपोर्ट(Positive report) 20 है, जबकि इटारसी के 31 सेंपल मिलाकर कुल 470 सेंपल जांच के लिए भेजे गये हैं। आज के दिन तक कुल सेंपल की संख्या दस हजार पार हो गयी है। भेजे गये सेंपल में से 8810 सेंपल की रिपोर्ट अब तक मिली है जबकि 1437 सेंपल अब भी पेंडिंग(Pending) हैं। आज 424 रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं। आज की स्थिति में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पांच सौ पार कर गयी है, जबकि 7916 रिपोर्ट नेगेटिव हैं। अब तक 452 सेंपल रिजेक्ट हो चुके हैं। अब तक 373 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस पहुंच चुके हैं जबकि कुल 17 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में 120 एक्टिव केस हैं, इनमें से 76 का उपचार जिले में जबकि 44 का बाहर उपचार चल रहा है।
इटारसी में कोरोना विस्फोट
इटारसी में आज फिर से कोरोना की थोक में वापसी हुई है। 11 मरीज इटारसी और केसला का 1 मरीज पॉजिटिव आया हैं। देवल मंदिर क्षेत्र पुरानी इटारसी, मालवीयगंज, बारह बंगला, सोनासांवरी नाका क्षेत्र में आज की रिपोर्ट में पॉजिटिव मरीज आये हैं। सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी के अनुसार आज की रिपोर्ट में पुरानी इटारसी के 2 मरीज हंै जिनमें दीवान कालोनी के दो, बूढ़ी माता मंदिर के पास के दो तथा 3 मालवीयगंज, सोनासांवरी नाका 1 और बारह बंगला क्षेत्र का 1 मरीज है।
यहां बने नये कंटेन्मेंट जोन(Containment Zone)
आज बुधवार को नये पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पाराशर वाली गली जनता स्कूल के पास मालवीयगंज, सुदामा टेंट हाउस के पास नरेन्द्र नगर, पार्क के पास दीवान कालोनी पुरानी इटारसी, कंघी मोहल्ला बूढ़ी माता मंदिर चौराह के पास मालवीयगंज, वार्ड 19 ग्राम जामईकलॉ में नये कंटेन्मेंटजोन बनाये गये हैं। आज बने नये कंटेन्मेंट जोन के बाद अब कंटेन्मेंट जोन की संख्या 30 हो गयी है।