वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक नें किया इटारसी स्टेशन का औचक निरीक्षण
इटारसी। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (Sr. Divisional Commercial Manager) श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने आज इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती दीक्षित ने स्टेशन की साफ सफाई, एफओबी (FOB), बुकिंग कार्यालय (Booking Office), पार्सल कार्यालय (Parcel Office), साईकल/स्कूटर स्टैंड एरिया (Cycle/Scooter Stand Area) में उपलब्ध सुविधाओं, रेल कोच रेस्टॉरेंट (Rail Coach Restaurant) में कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
स्टेशन पर संचालित खान-पान यूनिटों/स्टालों (Catering Units/Stalls), रिफ्रेशमेंट रूमों (Refreshment Rooms) का निरीक्षण कर बेचे जा रहे पैकिंग आइटमों (Packing Items) की वैधता तिथि, बोतलों में बिक रहे पानी की गुणवत्ता एवं उन पर अंकित वैधता तिथि एवं निर्माण तिथि, यात्रियों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता तथा स्टॉलों की साफ सफाई की जांच की। मेसर्स सुचेता उइके (M/s Sucheta Uike) द्वारा संचालित स्टाल पर भोजन की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर रुपये 20,000 रुपए का अर्थदंड लगाया, साथ ही भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना होने की सख्त हिदायत दी।
इस अवसर पर मीडिया (Media) से चर्चा करते हुए श्रीमती दीक्षित नें कहा कि रेलवे बोर्ड (Railway Board) के निर्देशानुसार खानपान सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों द्वारा खान पान सेवाओं की औचक जांच की जा रही है। कमी पाए जाने पर लाइसेंसी (Licensee) पर अर्थ दण्ड लगाने के साथ ही पुनरावृत्ति ना होने की सख्त चेतावनी भी दी जा रही है। उन्होंने ने कहा कि रेल प्रशासन अपने सम्माननीय यात्रियों को गुणवत्तायुक्त सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबंधक डीके चौहान (Station Manager DK Chauhan) सहित पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भोजन की गुणवत्ता में कमी पर लगाया 20 हजार रुपये का अर्थदंड


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com