22 वें अंतर्राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम का शुभारंभ

Post by: Manju Thakur

Updated on:

होशंगाबाद। राज्यपाल लालजी टंडन ने आज पचमढ़ी स्थित भारत स्काउट एवं गाइड संस्थान में 22 वें अंतर्राष्ट्रीय साहसिक एवं द्वितीय सांसो एडवेंचर कैंप का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम की भावना ही हमारी मूल संस्कृति एवं विचारधारा है। हमारे देश के पड़ोसी देश भारतीय परिवार का ही हिस्सा हैं। राज्यपाल ने भारत स्काउट गाइड संस्थान में आए छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन, शिक्षा एवं संस्कृति के सम्मिश्रण से जो युवा तैयार होता है, ऐसे नौजवान हमारी संपत्ति हैं।

it5220 6
राजपाल ने कहा कि अनुशासन से ही हर लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। उन्होंने सभी युवाओं से कहा की आप सभी शिक्षित, अनुशासित और देशभक्त बने एवं कला, शिक्षा, रक्षा एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रो में अपना योगदान दें। उन्होंने भारत स्काउट गाइड संस्थान के अधिकारियों को देश की सेवा हेतु किये जा रहे कार्यों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्काउट गाइड के सेक्रेटरी जनरल पीजीआर सिंधिया, संचालक आरके कौशिक, केन्या से आए प्रतिनिधि मिस फ्लोरेंस, एसएस राय, कलेक्टर धनंजय सिंह, एसपी एमएल छारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बांग्लादेश, नेपाल एवं हरियाणा, राजस्थान से आए स्काउट गाइड के प्रतिभागियों ने लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। राजपाल श्री टंडन ने लक्ष्मी मजूमदार पार्क में स्काई साइकिलिंग का शुभारंभ किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!