इटारसी। मंडल रेल प्रबंधक (Divisional Railway Manager) सौरभ बंदोपाध्याय (Saurabh Bandopadhyay) ने ड्यूटी (Duty) के दौरान सतर्कता, सूझबूझ एवं सजगता से कार्य करते हुए खंड में होने वाली संभावित, असामान्य घटनाओं को टालने वाले 25 रेल कर्मियों को मंडल कार्यालय (Divisional Office) में आमंत्रित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित (Honored) किया। इनमें इटारसी (Itarsi) के रेलकर्मी भी शामिल हैं।
इनका किया है सम्मान
महेंद्र कुमार श्रीवास्तव उप स्टेशन प्रबंधक मंडीबामोरा, राजेश मुरखेडिया मेल गार्ड भोपाल, सचिन दुबे गुड्स गार्ड इटारसी एवं देवीदीन पाइंट्समैन मंडीदीप, आकाश कुमार गुड्स गार्ड इटारसी, नवल किशोर कांटेवाला मथेला, विकास साहू लोको पायलट बीना, डालचंद लोको पायलट भोपाल एवं प्रमोद कुमार राय सहायक लोको पायलट भोपाल, रूपेंद्र गौर लोको पायलट इटारसी, यशवंत कुमार लोको पायलट कोटा एवं श्रीराम खिलाड़ी मीना सहायक लोको पायलट कोटा, एनके प्रजापति लोको पायलट भोपाल एवं एसएस पटेल सहायक लोको पायलट भोपाल, मो.शरीफ लोको पायलट भोपाल एवं भोला कुमार सहायक लोको पायलट भोपाल, नरेन्द्र पेट्रोल मैन यूनिट नंबर 09 डगरखेड़ी एवं राजेश कुमार सोनी लोको पायलट इटारसी, चंद्रशेखर ट्रैक मेंटेनर (अधीन सीनियर सेक्शन इंजीनियर/रेलपथ विदिशा), अशोक कुमार गुप्ता ट्रैक मैटेनर (अधीन सीनियर सेक्शन इंजीनियर/रेलपथ विदिशा), चौथीराम, मैट अधीन सीनियर सेक्शन इंजीनियर/रेलपथ व्यावरा राजगढ़), कालीचरण की-मैन (अधीन सीनियर सेक्शन इंजीनियर/रेलपथ मोहना), भीम सिंह मीना जूनियर इंजीनियर/रेलपथ गंजबासौदा, एके अनिहोत्री सीनियर सेक्शन इंजीनिइयर/ ट्रैक मशीन रानी कमलापति एवं महेश राज एमसीएम/ट्रैक मशीन रानी कमलापति द्वारा अपनी ड्यूटी के दौरान सूझ बूझ और सजगता से कार्य करते हुए संभावित दुर्घटनाओं को रोकने का सराहनीय कार्य किया। मंडल रेल प्रबंधक ने उन्हें मंडल कार्यालय में आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया।
डीआरएम ने अपने-अपने कार्य के प्रति समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ और सतर्क रहने वाले रेल कर्मियों के कार्यों की सराहना कर कहा कि कार्य के प्रति समर्पित रेल कर्मियों से हमें सतर्कता और ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रवींद्र शर्मा उपस्थित थे।