7 दिनों में कराया 32 टीमों का मैच, सैकंड राउंड में पहुंची 16 टीमें

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पूर्व मंत्री रामविलास पासवान की स्मृति में पृथ्वी ग्रुप के द्वारा तवा कॉलोनी मैदान पर हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को आठ टीमों के बीच हुए मैचों में पटवारी एवं खेल शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया।पृथ्वी ग्रुप संयोजक अरविन्द कुणाल पासवान की अध्यक्षता में हो रहे खेल आयोजन में अभी तक 32 टीमें खेल चुकी हैं जिसमें से 16 टीमें मैच के द्वितीय राउंड में पहुंची। अब वे टीमें आपस में मैच खेलकर अगले राउंड में स्थान बनाएंगी। रविवार को हुए मैचों में विजेता टीम एमजीएम इलेवन, अन्ना फाईटर, रामपुर एवं मेहरागांव रहीं। इसके साथ ही महाकाल टीम रैसलपुर के कप्तान अंकित चौरे ने फंसे हुए मैच पर जीत हासिल की। अंपायर के रूप में रविराय, आकाश कलोसिया, रानू राजपूत एवं बंटी परवेज खान मैदान में रहे। आयोजन को सफल बनाने में राजेश पटेल, बंटी चौरे, शशि सिंह, आदर्श चौहान, संजय खरे द्वारा उपयुक्त व्यवस्था की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!