सराहनीय कार्य करने वाले 35 रेलकर्मी डीआरएम से सम्मानित

सराहनीय कार्य करने वाले 35 रेलकर्मी डीआरएम से सम्मानित

इटारसी। सराहनीय कार्य करने वाले 35 रेलकर्मी डीआरएम के हाथों सम्मानित हुए हैं। मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) ने ड्यूटी (Duty) के दौरान सतर्कता, सूझबूझ एवं सजगता से कार्य करते हुए खण्ड में होने वाली संभावित, असामान्य घटनाओं को टालने वाले रेल कर्मियों को मण्डल कार्यालय (Divisional Office) में आमंत्रित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र (Citation) एवं नगद राशि से सम्मानित किया।

इनका किया डीआरएम ने सम्मान

धर्मेंद्र सिंह मीणा कंटेवाला महुगाड़ा, परम लाल कंटेवाला सुमेर, लखन ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-1 मुंगावली, धरम सिंह मीना, एसएसई (पी.वे.) मुंगावली, शोभाराम तिवारी स्टेशन प्रबंधक कुरवाई केथोरा, मुकेश चंद मीना ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-ढ्ढढ्ढ अशोक नगर, रामकेश चंद मीना ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-II अशोक नगर, श्री रवीश कुमार उप स्टेशन प्रबंधक धर्मकुंडी, श्री मुनव्वर हुसैन टेक्नीशियन ग्रेड-II (कैरिज वैगन) पैसेंजर यार्ड इटारसी, गोविन्द राव एसएसई (कैरिज वैगन) पैसेंजर यार्ड इटारसी, राम प्रताप वर्मा जेई (कैरिज वैगन) पैसेंजर यार्ड इटारसी, शब्बीर अहमद लोको पायलट भोपाल, नितिन विदुआ सहायक लोको पायलट भोपाल, योगेंद्र सिंह उप स्टेशन प्रबंधक विदिशा, दूधनाथ ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-II गंजबासौदा, मुकेश कंटेवाला सूखीसेवनियां, एसडी पांडेय एसएसई (पी.वे.) व्यावरा राजगढ़, जीसी पटेल एसएसई (पी वे) रुठियाई, एसडी पांडेय एसएसई (पी.वे.) व्यावरा राजगढ़, कमलेश कुमार सिंह एस एस ई (पी.वे.) रुठियाई, सोनू चौहान टेक्नीशियन ग्रेड-I (कैरिज वैगन) इटारसी, धर्मराज रामरतन टेक्नीशियन-I (कैरिज वैगन) इटारसी, दुर्गेश गुजरे टेक्नीशियन-I (कैरिज वैगन) इटारसी, महेश भैयालाल टेक्नीशियन-I (कैरिज वैगन) भोपाल, अमर सिंह लोधी सहायक लोको पायलट बीना, सुनील नागले लोको पायलट भोपाल, देवेंद्र यादव सहायक लोको पायलट भोपाल, भरत लाल मीना लोको पायलट गुना, तरुण सहायक लोको पायलट गुना, नैना भार्गव सहायक लोको पायलट बीना, परमेश बोरासी ट्रेन मॅनेजर भोपाल, चंदन कुमार ट्रेन मैनेजर इटारसी, रंग बहादुर यादव लोको पायलट इटारसी, वीरेंद्र सोलंकी सहायक लोको पायलट इटारसी, ईश्वर धनगर सहायक लोको पायलट रतलाम द्वारा अपनी ड्यूटी के दौरान सूझ बूझ और सजगता से कार्य करते हुए संभावित दुर्घटनाओं को रोकने का सराहनीय कार्य किया गया। इसके लिए मड्डडल रेल प्रबंधक ने उन्हें मण्डल कार्यालय में आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक ने अपने-अपने कार्य के प्रति समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ और सतर्क रहने वाले रेल कर्मियों के कार्यों की सराहना की और भविष्य में इसी उत्साह, लगन एवं सतर्कता से कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रवींद्र शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!