होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले में कोविड टीकाकरण (covid vaccination) कार्य सतत जारी है, जिसके अंतर्गत प्रथम डोज से वंचित एवं सेकंड डोज के ड्यू हितग्राहियों का वेक्सीनेशन किया जा रहा है। कोविड 19 वैक्सीनेशन के तहत रविवार को 16 टीकाकरण केन्द्रों पर 18 प्लस आयु के 410 नागरिकों को कोविड वेक्सीन के डोज लगये गये। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि होशंगाबाद में 72, बाबई में 8, इटारसी में 136, पिपरिया में 102, सोहागपुर में 10, बनखेड़ी में 36, सुखतवा में 24 और सिवनीमालवा में 22 इस प्रकार कुल 410 नागरिकों को कोविड 19 टीकाकरण किया गया।
410 नागरिकों ने लगवाया कोविड का टीका
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







