होशंगाबाद। संत शिरोमणी श्री रामजी बाबा मेले में पहली बार नौका दौड़ का आयोजन पर्यटन घाट पर किया जिसमें 46 नौकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, पार्षद श्रीप्रकाश शर्मा, सुनील चौधरी, रंजना मांझी, नवीनकुमार पालीवाल, दुर्गेश चौधरी, पूर्व पार्षद तेज कुमार गौर, नागेंद्र तिवारी, सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर यादव और गौरी यादव, सहायक यंत्री आरसी शुक्ला, उपयंत्री विष्णु यादव, रवि सूर्यवंशी, कैलाश कनोजिया आदि अनेक लोग मौजूद थे। प्रतियोगिता में 9-9 नौकाओं के दल बनाए गए थे। पांच राउंड के बाद फाइनल राउंड में 8 नौकाओं का चयन किया गया। जिसके बीच आखिरी दौड़ हुई जिसमें प्रथम चंद्रभान-मधु सकतपुर, द्वितीय गौतम-कपिल बुधनी, तृतीय स्थान पर संजय-पप्पू डोंगरवाड़ा की नौकाएं रहीं।
निषाद सेना के सहयोग से हरदीप-रविशंकर संतोरे, अरदीप कहार, बद्रीप्रसाद केवट, तरूण कहार, चैतन्य कुमार, जितेंद्र, अनिल मांझी, कैलाश मेवारी आदि मौजूद थे। प्रथम पुरस्कार 15 हजार, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार, तृतीय पुरस्कार 7 हजार रुपए रखे गए थे। साथ ही सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। पुरस्कारों का वितरण मेले के समापन अवसर 14 फरवरी को होगा। नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि लगभग 30 वर्ष बाद नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जो सफल रहा। अब डलझील की तरह बैंकों द्वारा नगर के निषाद बंधुओं को शिकारे बनाने के लिए ऋण उपलब्ध कराएगी जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही रोजगार के द्वार खुलेंगे।
कल होगी भजन संध्या
संत शिरोमणी श्री रामजी बाबा मेले में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। समापन के अवसर पर बाली ठाकरे और रिजा खान ग्रुप द्वारा देवी जागरण की प्रस्तुति दी जाएगी।