इटारसी। लायंस क्लब इटारसी पंख (Lions Club Itarsi Pankh) द्वारा मधुमेह (Diabetes) का निशुल्क जांच शिविर इंगलचाल गांधीनगर (Ingalchal Gandhinagar) में सुबह 11 बजे से लगाया गया। शिविर में 46 लोगों की जांच की गई।
जोन चेयरपर्सन लायन बलजीत कौर सोखी (Baljit Kaur Sokhi) एवं डायबिटीज चेयरपर्सन लायन अनिता अग्रवाल ( Anita Agarwal) की उपस्थित में, क्लब अध्यक्ष लायन ऋतु राजपूत की अध्यक्षता एवं लॉयन पिंकी जुनेजा के नेतृत्व में मधुमेह से ग्रस्त लोगों को डाइट प्लान के पर्चे देकर उचित दवाइयों एवं चिकित्सकीय परामर्श लेने को कहा।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लॉयन ऋतु राजपूत, सचिव लॉयन भारती चौकसे, कोषाध्यक्ष लॉयन कविता भावसार, लायन बीना तिवारी, लायन अमरजीत कौर एवं अन्य सदस्य उपस्थित हुए।