इटारसी। मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (Madhya Pradesh State Board of Open School Education) द्वारा 15 दिसंबर से कक्षा 5वीं और आठवीं की परीक्षा संपादित की जाएगी। उक्त परीक्षा ओपन बोर्ड (exam open board) द्वारा ली जाने वाली हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडी परीक्षाओं के साथ ही होग। इसके लिए परीक्षा का टाइम टेबल भी घोषित कर दिया गया है। साथ ही परीक्षा के निर्देश बोर्ड की परीक्षाओं के समान ही होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) के अनुसार पांचवी और आठवीं की परीक्षा सामग्री 10वीं और 12वीं की गोपनीय सामग्री के साथ ही मिलेंगे।
पांचवी और आठवीं की परीक्षा दिसंबर में, यहाँ देखे एग्जाम डेट

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
