इटारसी। 69 वीं राज्य स्तरीय शालेय आर्चरी (तीरंदाजी) एवं फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन गांधी मिनी स्टेडियम, इटारसी, जिला-नर्मदापुरम में 04 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2025 तक चलेगी, जिसमें प्रदेश भर से स्कूली खिलाड़ी भाग लेंगे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन 04 अक्टूबर 2025 को दोपहर 01 बजे होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सीतासरन शर्मा, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष म.प्र. शासन एवं विधायक नर्मदापुरम रहेंगे तथा अध्यक्षता दर्शनसिंह चौधरी, लोकसभा सांसद करेंगे। विशेष अतिथि श्रीमती माया नारोलिया, राज्यसभा सांसद, विजयपाल सिंह ठाकुर, विधायक सोहागपुर, ठाकुरदास नागवंशी, विधायक पिपरिया, प्रेमशंकर वर्मा, विधायक सिवनी मालवा, पंकज चौरे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद इटारसी उपस्थित रहेंगे।
आयोजन का उद्देश्य
यह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता प्रदेश के बच्चों को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगी। इसका आयोजन खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। प्रतियोगिता का एक हिस्सा श्रीमती राजमाता विजयराजे सिंधिया स्टेडियम इटारसी में भी आयोजित किया जाएगा, जहां फुटबाल के मैच होंगे।








