केसला। आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन कालाआखर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, वन विभाग और गणमान्य ग्रामीणों ने 75 पौधे फलदार एवं छायादार रोपे।
परिक्षेत्र सुखतवा सामान्य स्तर पर हुए कार्यक्रम में अध्यक्ष सुशील बरबड़े, मंडल महामंत्री अजय बाजपेई, मंडल उपाध्यक्ष शैलेन्द्र राठौर, मंडल कोषाध्यक्ष सुनील राठौर, आईटी सेल प्रभारी दीपक मालवीय, अशोक साहू ओमप्रकाश बिडारे, सहायक वनरक्षक प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ग्राम पंचायत भवन कालाआखर में रोपे 75 पौधे

For Feedback - info[@]narmadanchal.com