इटारसी। पिछले चौबीस घंटे में जिले में सिवनी मालवा और होशंगाबाद के अलावा कहीं भी वर्षा (Rain) दर्ज नहीं हुई है। लेकिन, बैतूल और पहाड़ों पर हुई बारिश का पानी तवा (Tawa) में आने से पिछले चौबीस घंटे में तवा बांध (Tawa Dam) के जलस्तर में लगभग आठ इंच की बढ़ोतरी हुई है। बीते चौबीस घंटे में सिवनी मालवा में 5 और होशंगाबाद में 2 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
अब जिले की वर्षा का औसत देखा जाए तो बीते चौबीस घंटे में 7 मिमी और इस मानसून सत्र में अब तक 770 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। पिछले वर्ष इसी अवधि में यह औसम 676 मिमी था। इस तरह से देखें तो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक 96 मिमी वर्षा अधिक दर्ज हो चुकी है। जहां तक तवा बांध में जलस्तर पर नजर डालें तो वर्तमान में यह अभी 15 अगस्त के गवर्निंग लेबल 1160 से को भी नहीं छू सका है। 31 अगस्त को गवर्निंग लेबल 1163 फुट है, जिसे प्राप्त करने में करीब पांच फुट की कमी है और इसमें भी तेज बारिश की दरकार है। अभी 31 अगस्त में दस दिन का समय है, यदि पहाड़ों पर बारिश तेज हुई तो यह लेबल प्राप्त किया जा सकता है। तवा बांध की कुल भंडारण क्षमता 1166 फुट है।