9 पॉजिटिव, 4 कंटेन्मेंट जोन और दो नये क्वारंटीन सेंटर (Quarantine Center) बनाये

Post by: Manju Thakur

Updated on:

– स्वास्थ्य कर्मी के परिजन भी संक्रमित, चिंता बढ़ी, – शहर में 8 और ग्राम भट्टी में मिला एक पॉजिटिव (corona Positive), – स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के 30 कर्मचारियों के सेंपल लिये
इटारसी। दो दिन के लॉकडाउन के पहले दिन शहर के 9 लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं। इन 9 लोगों में अस्पताल में पदस्थ एक नर्सिंग स्टाफ के दो परिजन भी शामिल हैं। उक्त नर्स के संपर्क में आए 30 लोगों के आज सेंपल लिये हैं। शनिवार को 77 लोगों के सेंपल लिये हैं। शनिवार को आयी रिपोट्र्स में 9 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें दो गांधीनगर (Gandhi Nagar) में एक दवा विक्रेता और एक अंडे बेचने वाला, पांचवी लाइन में पिछले दिनों कोरोना संक्रमण से जिन कपड़ा व्यावसायी की मौत हुई थी, उनके परिवार के 5 लोग और पॉजिटिव आये हैं। अब तक इस परिवार के 7 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। दो सूरजगंज (Surajganj) में पॉजिटिव हैं। एक मरीज पवारखेड़ा में भर्ती है, जिसके सेंपल वहीं से भोपाल भेजे गये थे। यह मरीज ग्राम भट्टी (Gram Bhatti) का रहने वाला है जो पहले से ही कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा (Covid Care Center Pawarkheda) में भर्ती रहा है। इसके अलावा 10 सेंपल नेगेटिव हैं। narmadanchal.com

स्वास्थ्य विभाग में चिंता
तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की शिकंजे में अब कोरोना वॉरियर (Corona warrior) और उनके परिजन भी आ रहे हैं। शनिवार को डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में पदस्थ नर्सिंग स्टाफ (Nursing staff) में से एक के दो परिजन पॉजीटिव मिलने से हड़कंप मच गया। एहतियात के तौर पर अधीक्षक डॉ. एके शिवानी (Dr. AK Shivani) ने मेल-फीमेल नर्सिंग स्टॉफ, एएनएम, वार्डबॉय समेत करीब 30 कर्मचारियों का परीक्षण कराया है। अस्पताल में शनिवार को करीब 77 सैंपल लिए गए हैं, इनकी रिपोर्ट एक दिन बाद आएगी।

कपड़ा कारोबारी के 7 परिजन
पांचवी लाइन (5 line) में जिस कपड़ा कारोबारी की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी, उनके बेटे समेत परिवार के 5 सदस्य कोरोना पॉजीटिव हैं। इस परिवार में 7 लोग पॉजीटिव हुए हैं। शनिवार को गांधीनगर के एक दवा कारोबारी एवं एक अंडे बेचने वाले की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। वहीं पवारखेड़ा कोविड केयर में भर्ती ग्राम भट्टी निवासी एक मरीज की रिपोर्ट भोपाल में पॉजीटिव मिली है। अधीक्षक डॉ. एके शिवानी ने बताया कि 10 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं, जबकि एक सैंपल रिजेक्ट हुआ है।

नए कंटेनमेंट एरिया (Containment zone) बनाये गये
शनिवार को तीन और एक ग्राम भट्टी नये कंटेन्मेंट एरिया बनाये हैं। इनमें गांधीनगर, कस्तूरबा नगर और गोदड़ीवाला धाम के पास सूरजगंज में नगर पालिका और पुलिस के सहयोग से नये कंटेन्मेंट एरिया तैयार किये हैं। पहले से शहर में 12 कंटेनमेंट एरिया (Containment zone) हैं। आज 4 नये कंटेन्मेंट एरिया को मिलाकर अब इनकी संख्या 16 हो गयी है। आज जैन दाल मिल के पास, गांधीनगर स्कूल के पास, गोदड़ीवाला धाम के पास के अलावा वार्ड क्रमांक 2 भट्टी में नये कंटेन्मेंट एरिया तैयार किये गये हैं। narmadanchal.com

दो नये क्वारंटीन सेंटर (Quarantine Center) तैयार
लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सनखेड़ा स्थित दो नये क्वारंटीन सेंटर तैयार किये जा रहे हैं। शासकीय पॉलीटेक्नीक कॉलेज सनखेड़ा रोड (Government Polytechnic College) और शासकीय आईटीआई पथरोटा (Government ITI Pathrota) को नये कोरेंटाइन सेंटर बनाये हैं। दोनों जगह कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी है। पॉलिटेक्निक कालेज में प्राचार्य आरएस लौवंशी (R.S.Lowanshi) और आईटीआई पथरोटा में प्राचार्य राजेश जावलकर को लॉजिस्टिक अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा शिक्षा और चिकित्सा विभाग से भी ड्यूटी लगायी गयी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!