जुआ खेलते पकड़ाए 9 आरोपी लेकिन मामला 8 पर ही दर्ज

Post by: Poonam Soni

The man who fired with a pistol at a girl was caught in Itarsi

बनखेडी। गुरूवार शाम ग्राम मुर्गीढाना में पुलिस नेजुआ खेलते हुए कुछ लोगो को गिरफ्तार किया है। थाना बनखेड़ी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आठ लोगों पर पब्लिक गेंबलिंग एक्ट 1976 की धारा 13 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 0193 दर्ज किया गया है। बसंत पिता फूलचंद राय (41) , अर्जुन पिता रामगोपाल चौकसे (22), भागीरथ पिता राधेश्याम श्रीवास्तव (28), दिनेश पिता देवीदास चौकसे (20), राकेश चौकसे पिता खरगराम चौकसे (25), हेमंत पिता मथुरा पांडे (32) सभी निवासी मुर्गीढाना तथा तेजकुमार पिता मूलचंद कहार (36) निवासी पिपरिया, रतन सिंह पिता हीरालाल रझर (32) निवासी कामती को सुरेश चौकसे के खेत के पास मुर्गीढाना में जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियो से बाइस हजार तीन सौ रुपए नगद, 52 ताश के पत्ते तथा तीन मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं।

नौवे आरोपी का नाम नहीं
उक्त आरोपियों के साथ पथरकुही निवासी ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना नागवंशी को भी पुलिस टीम ने मौके से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया था उक्त व्यक्ति को थाने लाकर लाॅकअप में भी रखा गया लेकिन एफआईआर में उसका नाम दर्ज नही किया गया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में नारकोटिक्स एक्ट के मामले भी दर्ज हैं तथा पथरकुही के ग्रामीणों के अनुसार वह खुलेआम गांजा बेचता है। इस संबंध में टीआई उमेश तिवारी (TI umesh tiwari) का कहना है कि जितने आरोपियों को लाये थे सभी पर मामला दर्ज किया है। अगर किसी आरोपी का नाम एफआईआर में नही आ पाया है तो चेक करा लेता हूं। घटनाक्रम की तथ्यात्मक जानकारी लेकर ही कुछ बता पाऊंगा। साथ ही जांचकर्ता अधिकारी उपनिरीक्षक राहुल डाबर ने उक्त मामले को लेकर फोन नहीं उठाया।

इनका कहना है.
आपके माध्यम से मामले की जानकारी प्राप्त हुई है मुझे आठ आरोपियो की ही जानकारी थी अगर यह नौवां व्यक्ति भी आरोपी है तो मामले की जांच करवाएंगे।.
शिवेन्दु जोशी (Shivendu Joshi, SDOP Pipariya)

Leave a Comment

error: Content is protected !!