बर्तन व्यापारियों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

Post by: Poonam Soni

Updated on:

Narmadanchal.Com

दुकान की सफाई करने अनलॉक से पूर्व मांगा समय

इटारसी। शहर के बर्तन व्यापारियों (bartan vyaapariyon) ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 1 जून से की गई अनलॉक (Unlock) की घोषणा पर कुछ सुझाव दिये हैं। बर्तन व्यावसायियों ने व्यापारी हित में बाजार को सपतह में पांच दिन सुबह 6 से शाम 7 बजे तक खोलने को कहा है। बाजार में भीड़ न बढ़े इसके लिए बर्तन व्यापारी सोशल मीडिया (Social Media) पर ग्राहकों को जागरुक करेंगे। उनकी दुकान 13 अप्रैल से बंद है, 1 जून से पहले चार से पांच घंटे के लिए दुकान की सफाई की अनुमति भी मांगी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!