बर्तन व्यापारियों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

दुकान की सफाई करने अनलॉक से पूर्व मांगा समय
इटारसी। शहर के बर्तन व्यापारियों (bartan vyaapariyon) ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 1 जून से की गई अनलॉक (Unlock) की घोषणा पर कुछ सुझाव दिये हैं। बर्तन व्यावसायियों ने व्यापारी हित में बाजार को सपतह में पांच दिन सुबह 6 से शाम 7 बजे तक खोलने को कहा है। बाजार में भीड़ न बढ़े इसके लिए बर्तन व्यापारी सोशल मीडिया (Social Media) पर ग्राहकों को जागरुक करेंगे। उनकी दुकान 13 अप्रैल से बंद है, 1 जून से पहले चार से पांच घंटे के लिए दुकान की सफाई की अनुमति भी मांगी है।
CATEGORIES Bazaar