इटारसी/होशंगाबाद। आज शुक्रवार को जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव(Corona positive) मरीज मिले हैं तो ठीक होकर घर लौटने वालों की संख्या इससे दोगुनी है। कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये मरीज 20 हैं जबकि कुल 297 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। जिले में आज अभी तक 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से 6 इटारसी के हैंए दो होशंगाबाद और एक बाबई का मरीज है। इटारसी में पांच सूरजगंजए एक सोनासांवरी का मरीज है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल(Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी(Superintendent Dr. AK Shivani) ने बताया कि सोनासांवरी के मरीज का सेंपल यहां इटारसी में लिया गया था जबकि शेष सभी के सेंपल चिरायु अस्पताल में हुए हैं और सभी मरीज चिरायु भोपाल में ही भर्ती हैं। एसडीओ राजस्व सतीश राय(SDO Revenue Satish Rai) ने बताया कि ये मरीज भोपाल में भर्ती हैंए वहां से सूचना आने के बाद उनके रहवास के आसपास कंटेन्मेंट जोन(Containment Zone) बनाया जा रहा है।
जिला हेल्थ बुलेटिन
जिले से जांच के लिए भेजे सेंपल . 8547
आज भेजे गये सेंपल . 297
आज प्राप्त सेंपल की रिपोर्ट . 334
अब तक प्राप्त कुल रिपोर्ट . 7686
अब तक प्राप्त नेगेटिव रिपोर्ट . 6903
कुल पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या . 546
रिजेक्ट सेंपल की संख्या . 387
अब तक मरीजों की घर वापसी . 337
अब तक कोरोना से हुई मौत . 15
जिले में वर्तमान में एक्टिव केस . 104
जिले में उपचाररत पॉजिटिव . 80
जिले से बाहर उपचाररत मरीज . 24