इटारसी। रामपुर थाना अंतर्गत ग्राम पाहनवर्री में मदन कुशवाह की बेटी की शादी (Wedding) में बहुत सारे मेहमान एकत्र हुए, बाजे भी बजे, सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन नहीं किया। नतीजतन पुलिस ने पांच लोगों पर मामला दर्ज किया है। इन पर कोविड-19 संक्रमण आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।
रामपुर थानाप्रभारी राजन सिंह गूजर (Rampur Police Station Incharge Rajan Singh Gurjar) के अनुसार आज दोपहर करीब सवा बारह बजे ग्राम पाहनवर्री में मदन लाल कुशवाह की बेटी की शादी हो रही थी। सूचना मिली थी कि यहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए हैं। जब पुलिस पहुंची तो सूचना सही पायी गयी। मामले में मदनलाल कुशवाह, जगदीश कुशवाह निवासी पाहनवर्री, संतोष ग्राम मछना थाना शिवपुर जिला नरसिंहपुर, बाबू घूरेले निवासी गुर्रा और मानू घूरेले सिलारी के खिलाफ 188,269, 270 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
शादी में एकत्र हुए ढेर मेहमान, पुलिस ने दर्ज किया मामला

For Feedback - info[@]narmadanchal.com







