कोरोना का बढ़ता संक्रमण और शासन के कदम

Post by: Poonam Soni

अब वार्ड स्तर पर भी बनेगा क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप

इटारसी। अब वार्डस्तर पर भी क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप (Crises management group) का गठन किया जाएगा। मप्र शासन गृह विभाग द्वारा आज सोमवार को जारी आदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु ब्लॉक, ग्राम, वार्ड संकट प्रबंधन समूह गठन के निर्देश दिये गये हैं। यानी जिला, नगर, ब्लाक, ग्राम और वार्डस्तर पर ये समूह कोरोना वायरस की रोकथाम और अन्य जरूरी उपाय करने के लिए किया जाना है।

इस तरह गठित होंगे समूह
ब्लाक क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप के अध्यक्ष एसडीओ राजस्व रहेंगे और समूह में एसडीओपी, सीईओ जनपद पंचायत, ब्लॉक मेडिकल आफिसर, ब्लाक मुख्यालय के नगरीय क्षेत्र के आयुक्त के प्रतिनिधि अथवा सीएमओ, प्रोजेक्ट आफिसर महिला बाल विकास विभाग, सांसद एवं विधायक के प्रतिनिधि, कलेक्टर द्वारा नामांकित ब्लाक के जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और स्वयंसेवी संगठन के सदस्य।
ग्राम संकट प्रबंधन समूह का गठन प्रत्येक गांव में किया जाएगा। इसके अध्यक्ष ग्राम पंचायत के प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष होंगे। पंचायत सचिव, जन अभियान परिषद, महिला स्वसहायता समूह, राजनैतिक व सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक समिति के संबंधित ग्राम में निवासरत सदस्य, ग्राम रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, ग्राम के कोटवार, पटेल सदस्य रहेंगे।
नगरीय क्षेत्र के वार्ड में प्रबंधन समूह के अध्यक्ष वार्ड प्रभारी अधिकारी होंगे। सांसद एवं विधायक के प्रतिनिधि, नगर निगम आयुक्त, सीएमओ द्वारा नामांकित जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि, वार्ड के प्रतिष्ठित निजी चिकित्सक, स्वयंसेवी संगठन, जन अभियान परिषद, राजनैतिक एवं सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता तथा महिला स्वसहायता समूह सदस्य रहेंगे।

ये करेंगे समूह
ये समूह कोरोना वायरस से उत्पन्न आपात स्थिति के नियंत्रण हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। ब्लाक संकट समूह के आदेश कलेक्टर द्वारा, वार्ड समूह के आदेश आयुक्त नगर निगम, सीएमओ तथा ग्राम संकट समूह के आदेश सीईओ जनपद द्वारा जारी किये जाएंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि समूहों की माह में कम से कम बैठक हो और इनके कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!