होशंगाबाद। मौसम केंद्र भोपाल एवं किसान मौसम बुलेटिन द्वारा जारी पूर्वानुमान अनुसार 17 मई 2021 को होशंगाबाद जिले के कहीं-कहीं स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारों का पूर्वानुमान है। उप संचालक कृषि जितेंद्र सिंह (Deputy Director Agriculture Jitendra Singh) ने वर्षा के पूर्वानुमान के दृष्टिगत किसानों से अपनी उपज की सुरक्षा हेतु उचित प्रबंध एवं आवश्यक उपाय करने की अपील की है। सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी उपार्जन द्वारा सभी समितियों को खरीदी केंद्रों पर उपार्जित गेहूं का प्राथमिकता से गोदामों में सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही खरीदी केंद्रों पर उपज की सुरक्षा के लिए तिरपाल आदि सहित उपज की समुचित व्यवस्था के लिए निर्देशित किया है।
मौसम विभाग: जिले में 17 मई को कहीं-कहीं बारिश की संभावना

For Feedback - info[@]narmadanchal.com







