सोहागपुर में ब्लैक फंगस की दस्तक,पोस्ट कोविड इफ़ेक्ट

Post by: Manju Thakur

सोहागपुर (राजेश शुक्ला)। कोरोना संक्रमित होकर ठीक हुए मरीज अब ब्लैक फंगस की चपेट में भी आने लगे हैं।
इस बीमारी को पोस्ट कोविड इफेक्ट के रूप में देखा जा रहा है ।सोहागपुर में भी इस बीमारी से पीड़ित एक संदिग्ध का मामला सामने आया है ।जानकारी के मुताबिक मातापुरा वार्ड में रहने वाली अधेड़ महिला प्रार्थना भौमिक की दाई आंख में तकलीफ है और धीरे-धीरे बंद हो रही है। इसके बाद प्रार्थना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी डॉक्टर को दिखाया था। डॉक्टर द्वारा महिला को ब्लैक फंगस की संभावना को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। महिला पूर्व में कोरोना संक्रमित हुई थी।उधर बीएमओ डॉ रेखा सिंह गौर का कहना है कि ब्लैक फंगस का इलाज हमीदिया भोपाल में ही संभव है। महिला को भोपाल के लिए भेजना होगा। गौरतलब है कि कोरोना के बाद स्टेरॉइड की अधिकता एवं मधुमेह की बीमारी के चलते कई कोरोना मरीज ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस की चपेट में आ रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!