इटारसी। शनिवार 25 जून को इटारसी में चार हजार और केसला में एक हजार टीके लगाने का लक्ष्य है। इटारसी में आठ केन्द्रों पर टीकाकरण होगा और केसला में सात केन्द्रों पर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एमएस रघुवंशी ने बताया कि दोनों स्थान को मिलाकर कुल पांच हजार टीके लगाये जाएंगे।
शहर के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में 800, ग्रीन पाइंट स्कूल में 400, वर्क प्लेस रेलवे इटारसी में 300, यूपीएससी पुरानी इटारसी अंतर्गत त्रिशलानंदन गार्डन में 400, नूर हक स्कूल में 600, रॉयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीयगंज में 500, गुरुनानक स्कूल पंजाबी मोहल्ला में 400, बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पीपल मोहल्ला में 600 टीके उपलब्ध रहेंगे।
इसी तरह से केसला ब्लॉक के उपस्वास्थ्य केन्द्र सनखेड़ा में 250, उपस्वास्थ्य केन्द्र सोनतलाई में 200, उपस्वास्थ्य केन्द्र तवानगर, पंचायत भवन मलोथर, पंचायत भवन बाबईखुर्द और माध्यमिक शाला घाटली में सौ-सौ, माध्यमिक शाला सेमरी खुर्द में 150 टीके लगाये जाएंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
इटारसी में 4 हजार और केसला में 1 हजार टीके लगेंगे

For Feedback - info[@]narmadanchal.com