मुख्यमंत्री चौहान को मंत्री श्री सारंग ने दिया धन्यवाद
भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी राहत (Bhopal gas tragedy relief) एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Rehabilitation Minister Vishwas Kailash Sarang) ने भोपाल गैस पीड़ित कल्याणी बहनों की एक हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन को पुन: शुरू करने के निर्णय के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में राज्य सरकार ने भोपाल गैस त्रासदी के समय जिन व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी, उनकी पत्नियों को एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन राशि देना शुरू किया था। मंत्री सारंग ने कहा कि पिछली सरकार के समय यह पेंशन राशि देना बंद कर दिया गया था। गत भोपाल गैस त्रासदी की वर्षगाँठ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने यह घोषणा की थी कि उन्हें पुन: एक हजार रुपये की मासिक पेंशन दी जायेगी। उन्होंने बताया कि आज केबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। इससे पौने पाँच हजार बहनें, जो आर्थिक संकट से गुजर रही थीं, उन्हें इसका लाभ मिलेगा। राज्य सरकार की यह पेंशन राशि उन्हें वर्तमान में मिल रही पेंशन के अतिरिक्त होगी। भोपाल गैस त्रासदी में कल्याणी हुई बहनों के लिये यह बड़ी सौगात होगी। राज्य सरकार अपना हर वादा पूरा करती है।









