जानिये कैसा रहेगा ईद की नमाज का वक्त

Post by: Rohit Nage

शांति समिति की बैठक में दी वक्त की जानकारी
इटारसी। ईद पर्व को लेकर आज रेस्ट हाउस में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महेन्द्र मालवीय (Mahendra Malviya), नगर निरीक्षक रामस्नेही चौहान (Ramsnehi Chauhan) सहित मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में तय किया गया है कि कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए ईद की नमाज मस्जिदों में तीन ग्रुपों में अता की जाएगी।
अंजुमन नूरूल इस्लाम कमेटी की जानिब से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एमएस रघुवंशी को एक पत्र दिया जिसमें 21 जुलाई, बुधवार को होने वाली ईद की नमाज के वक्त बिजली, पानी और मस्जिदों के पास साफ-सफाई का इंतजाम करने का अनुरोध किया।

ईदुल जुहा की नमाज यहां होगी
अंजुमन कमेटी के सदर निसार अहमद सिद्दीकी (Nisar Ahmed Siddiqui) ने बताया कि सुन्नी जामा मस्जिद लकडग़ंज में सुबह 6.10 से 7 बजे और 8 बजे, नूरानी मस्जिद नाला मोहल्ला सुबह 8 बजे, मस्जिद हबीबीया बरकाते रजा, चिश्तिया नगर नाला मोहल्ला 7.30 व 9 बजे, हुसैनी मस्जिद नाला मोहल्ला सुबह 7:30 बजे, जामा मस्जिद पांचवी लाइन सुबह 8 एवं 9.30 बजे, मोहम्मदी मस्जिद पीपल मोहल्ला सुबह 8 बजे, ताजुलसरिया मस्जिद अवाम नगर सुबह 6.10 और 8 बजे, अलताज मस्जिद पुरानी इटारसी सुबह 7:30 बजे होगी।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!