पुलिस ने बरामद किया चोरी किया सामान
इटारसी। 16 जुलाई की बीती रात शहर के गांधी वाचनालय (Gandhi vachnalay) में संचालित आधार पंजीयन केंन्द्र में हुई चोरी के मामले में सिटी पुलिस (City Police) ने बुधवार को खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
बुधवार को शहर की झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र से पुलिस ने आकाश भाट पिता भगवानदास भाट उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आकाश के पास से दो लैपटॉप, बायोमेट्रिक मशीन सहित अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आरोपी आकाश को न्यायालय में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया है। मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक देवीलाल पाटीदार ने बताया के गांधी वाचनालय में तैनात चौकीदार द्वारा बताये हुलिये पर काम करते पुलिस ने आकाश भाट की तलाश की और उसके पास से आधार केन्द्र से चोरी गया सामान भी जब्त किया है। जब्त किये सामान की कीमत एक लाख 28 हजार रुपए बताई है। उपनिरीक्षक पाटीदार ने बताया कि इसके अलावा आकाश के पास से एक चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद की है, जो 03 बंगला क्षेत्र से आकाश ने चोरी की थी। मोटर साइकिल की कीमत 63 हजार रुपए है। मामले में विवेचक उपनिरीक्षक देवीलाल पाटीदार (Sub Inspector Devilal Patidar) के साथ प्रधान आरक्षक अशोक चौहान, भूपेश मिश्रा, हेमंत तिवारी और भागवेन्द्र की अहम भूमिका रही।